Wednesday, 8 August 2018

What is Google Feature Class Room | गूगल ने भारत में शुरू किया अपना पहला...



गूगल ने हाल ही में भारत में अपना पहला फ्यूचर क्लासरूम शरू किया है इस क्लास रूम के माध्यम से स्टूडेंट ऑनलाइन पढाई कर सकेगे।

गूगल की ये पहल भारत में डिजिटल इंडिया के मिशन की और एक और कदम है भविष्य में भारत के विभिन शहरो में इस प्रकार के क्लासरूम बनाये जायेगे जिनके माध्यम से विद्यार्थी ऑनलाइन पढाई कर पायेगे और वे अपने होम वर्क को भीं ऑनलाइन करके सबमिट कर सकेगे गूगल के इस फ्यूचर क्लासरूम ऑनलाइन पढाई की सभी सुविधाए उपलब्ध है जैसे टच स्क्रीन प्रोजेक्टर, इन्टरनेट कनेक्शन, लैपटॉप आदि सभी सुविधाए यहाँ मोजूद है इसके साथ साथ स्टूडेंट्स इस क्लासरूम में गूगल के स्टोरेज, और जीमेल सर्विस का भी अच्छे से प्रयोग कर सकेगे अगर अगर आप भी गूगल फ्यूचर क्लासरूम के बारे में अधिक जानकारी जानना चाहते है तो इस विडियो को पूरा और अंत तक जरुर देखे

No comments:

Post a Comment