Saturday, 14 July 2018

Narendra Modi Untold Story | Documentary on Narendar Modi | History of N...







ये विडियो भारत
के
15वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र
मोदी की जीवन गाथा पर आधारित है, 
प्रधान मंत्री
नरेन्द्र मोदी के जीवन और उनके द्वारा देश के लिए किये गए कार्यो नरेन्द्र मोदी के
जीवन इतिहास के बारे में अगर आप जानना चाहते है तो इस विडियो को पूरा और अंत तक
जरुर देखे 
प्रधान मंत्री
नरेन्द्र मोदी का पूरा नाम नरेन्द्र दामोदर दास मोदी है इनका जन्म १७ सितम्बर १९५०
को गुजरात के एक ग्राम वाडनगर के एक अति पिछड़ा वर्ग में हुआ था इनके पिता का नाम
दामोदर दास मूलचंद मोदी और माथा का नाम हीरा बेन मोदी है  बचपन में नरेन्द्र मोदी वाडनगर बस स्टैंड के
पास अपने पिता की चाय की दुकान पर उनका हाथ बताते थे इनको अपने बचपन में अनेक विषम
परिस्थितियों का सामना करना पड़ा परन्तु इन्होने हर नहीं मानी इन्होने अपने
प्रारंभिक शिक्षा वडनगर से ही १९६७ ईसवी में पूरी की थी इनकी १३ वर्ष के आयु में
ही जसोदा बेन चमन लाल से सगर्यी और १७ वर्ष की छोटी आयु में सदी हो गयी थी विवाह
होने के कुछ समय बाद ही नरेन्द्र मोदी घर को छोड़कर देश की सेवा के मार्ग पर निकल
पड़े
, ये राष्ट्रीय स्वयं सेवक
संघ के सदस्य भी रहे इन्होने १९८३ में गुजरात विश्विद्यालय के पोस्ट ग्रेजुएट के
डिग्री भी प्राप्त की इसके साथ साथ वे अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् से भी जुड़े सन
१९७१ में इन्होने
RSS की सदस्यता भी
प्राप्त की और नागपुर शिविर से प्रशिक्षण प्राप्त किया
, ये सन १९८७ में भारतीय जनता पार्टी से जुड़े इसके एक वर्ष
बाद ही इन्हें गुजरात में पार्टी का महा मंत्री भी नियुक्त किया गया
, ७ अक्टूबर २००१ के ये गुजरात के मुख्य मंत्री
नियुक्त हुए उस समय गुजरात आये के बहुत विनाशकारी भूकंप के मार झेल रहा था इस समय
इन्होने राज्य के विकास के लिए अनेको कार्य किये
, इसी कारण ये २००२ , २००७ और २०१२ में गुजरात के मुख्य मंत्री बने ये लगातार ४ बार गुजरात के मुख्य
मंत्री बने इन्होने सर्कार के नोकरसाही तंत्र को एक नया रूप प्रदान किया
, जिससे वे बहुत ही कुसलता से काम कर सके,
२०१४ को इन्हें भारतीय जनता पार्टी ने मुख्य
मंत्री पद के लिए चुना जिसके परिणाम स्वरुप बे भारत के प्रधान मंत्री बने २६ मई
२०१४ को इन्होने भारत के १५वे प्रधान मंत्री की शपथ ग्रहण की
,
इन्होने प्रधान
मंत्री बनने के बाद देश के विकास के लिए अनेको योजनाओ का सुभारम्भ किया जिसमे
प्रधान मंत्री जनधन यौजना
, मेक इन इंडिया
श्रेमेव जयते
, डिजिटल इंडिया
मिशन
, स्वच्छ भारत अभियान आदि
सामिल है मेक इन इंडिया भारतीय व्यापर को सरल बनाने के एक योजना है इन योजनाओ के
अतिरिक्त प्रधान मंत्री आवास योजना
, प्रधान मंत्री सुरक्षा बिमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुकन्या समृधि
खाता योजना
, अटल पेंसन योजना,
प्रधान मन्त्री कौशल विकास योजना, मुद्रा बैंक योजना, डिजिटल लाकर योजना, गरीब कल्याण योजना, जान औशधि योजना,
कृषि सिचाई योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ो योजना, नयी मंजिल योजना, स्मार्ट सिटी आदि योजना प्रधान मंत्री के द्वारा चलायी जा रही है इसके साथ साथ
इन्होने भारत के ५०० और १००० रुपये के नोट के विमुद्रीकरण जिसे नोटबंदी  कहा गया इसकी घोषणा ८ नवंबर २०१६ को रात्रि ८
बजे की इसका उद्देश्य काले धन और जाली नोटों से छुटकारा पाना था इससे आतंक वाद
जैसे समाश्या पर भी कुछ नियंत्रण पाया गया
,
नरेन्द्र मोदी ने
देश की आर्थिक स्थिति को सुधरने के लिए अनेक देशो को यात्राये की और अन्य देशो के
नेताओ को भी अपने देश में बुलाया जिससे देश की छवि सुधरी है

No comments:

Post a Comment